गिलहरी का मरना शुभ या अशुभ gilhari ka marna Shubh ya ashubh

गिलहरी का मरना शुभ होता है या अशुभ होता है चलिए विस्तार से जानते हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि गिलहरी का मरना अशुभ माना गया है । गिलहरी का मरना शुभ या अशुभ नहीं होता है। लेकिन किसी कारण से गिलहरी मर जाती है तो इस शुभ और अशुभ से जोड़कर के नहीं देखना चाहिए । वैसे तो गिलहरियां जल्दी मरती नहीं है। किसी प्राकृतिक आपदा के कारण ही गिलहरियां मारती है या फिर कोई इंसान गाड़ी से गिलहरी को मार देता है तभी गिलहरियां मरती है और इस प्रकार से मारी गई गिलहरी को शुभ और अशुभ दोनों ही नहीं माना जाता है।

गिलहरी की हत्या होने पर क्या करना चाहिए gilhari ki hatya hone per kya karna chahie

गिलहरी की हत्या कभी भी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि हमारे शास्त्रों में वर्णित है कि जीव जंतुओं की हत्या करने पर पाप लगता है । उसी तरीके से गिलही की हत्या करने पर भी पाप लगता है और नरक की यातना भोगनी पड़ती है। यदि गलती से गिलहरी की हत्या हो जाती है तब आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ गैलरी को उचित सम्मान के साथ मिट्टी में गाड़ देना है ।

बाइक के टायर के नीचे या गाड़ी के टायर के नीचे आकर के यदि गिलहरी की हत्या हो जाती है तो यह अनजाने में हुई हत्या मानी जाती है । इसका उतना ज्यादा पाप नहीं लगता है फिर भी आपको ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि यह पाप मुझसे अनजाने में हुआ है ।

Read More -> सपने में रास्ता भटक जाना

घर में गिलहरी का मरना ghar mein gilhari ka marna

घर में गिलहरी का मरना शुभ और अशुभ दोनों ही नहीं होता है। आमतौर पर गिलहरियां घर में नहीं पाई जाती है। गिलहरियां घर के पास मौजूद पेड़ों पर रहती है। यदि गलती से कोई गिलहरी आपके घर में मर जाती है तो इससे कोई भी शुभ और अशुभ प्रभाव आपके घर पर और परिवार के सदस्यों पर नहीं पड़ता है ।

घर में गिलहरी का मरना एक सामान्य घटना है। यदि आपके घर में गिलहरी मर जाए तब आपको गिलहरियां को उठा करके बाहर फेंक देना है और जहां पर गैलरी मरी है उसे जगह की अच्छे से सफाई कर देना है। घर में गिलहरी जल्दी से नहीं मरती है, किसी बीमारी के कारण ही गिलहरी घर में मर सकती है। यह भी हो सकता है कि बिल्ली जैसे जानवर गिलहरि को घर में लाकर मार दे ऐसा भी हो सकता है।

Read More -> सपने में मंदिर से प्रसाद मिलना

गिलहरी सिर पर गिरने से क्या होता है ? Gilhari sir per girne se kya hota hai

गिलहरी सिर पर गिरने से क्या होता है चलिए जानते हैं । गिलहरि सिर पर गिरना एक बहुत ही दुर्लभ घटना माना जाता है । एक या दो ही case कैसे हो सकते हैं जिसमें गिलहरि सिर पर गिर सकती है। बाकी गिलहरी के सिर पर गिरने के चांस बहुत ही कम होते हैं । गिलहरी के सिर पर गिरने से कुछ भी नहीं होता है ।

गिलहरी मर जाए तो क्या करें gilhari mar jaaye To kya Karen

गिलहरी मर जाए तो उसे उस स्थान से तुरंत हटा देना चाहिए । क्योंकि गिलहरी के शरीर पर और अंदर बहुत सारे ऐसे परजीवी होते हैं जो कि मनुष्य के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं । यदि कोई मनुष्य गलती से मरी हुई गिलहरी के संपर्क में आ जाए तो वह परजीवी उसके संपर्क में आकरके गंभीर बीमारी उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए गिलहरि मर जाए तो तुरंत दस्तान पहन करके उसे हटा देना चाहिए और गिलहरी के मरे हुए स्थान को साफ पानी से धो देना चाहिए ।

Read More -> सपने में खाटू श्याम को देखना

गिलहरी शुभ या अशुभ gilhari subh ya ashubh

गिलहरी शुभ या अशुभ दोनों ही नहीं मानी जाती है । गिलहरी एक प्रकार का वन्य प्राणी है जो कि पेड़ों पर रहता है और पेड़ों के बीजों को और फलों को इकट्ठा करके जमीन में गाड़ देता है । आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अपने भोजन के रूप में इस्तेमाल करते हैं । गिलहरी राजस्थान में बहुत पाई जाती है। राजस्थान में खेजड़ी के वृक्ष, निम के वृक्ष, पीपल के वृक्ष पर गिलहरियां रहती है और अपना घोंसला बनाती है ।

घर में गिलहरी का बोलना ghar mein gilhari ka bolna

घर में गिलहरी का बोलना बहुत ही शुभ और अच्छा माना जाता है। सामान्य तौर पर गिलहरियां घर में नहीं बोलती है। यदि आपके घर में गिलहरी बोल रही है तो हो सकता है की गिलहरी किसी संकट में है। जब गिलहरियों पर संकट आता है तभी गुलरियां बहुत ही तेज आवाज में बोलती है। यदि किसी गैलरी को संकट महसूस होता है तब वह गैलरी जोर-जोर से बोलना शुरू कर देती है। घर में गिलहरी इतना जल्दी नहीं बोलती है । यदि कभी गिलहरी घर में आ जाए और बोलने लगती है तब समझना चाहिए कि उसे गिलहरी को खतरा महसूस हुआ है वह खतरे को देखकर के बोलने लगी है।

Read More -> सपने में भैंस को गुस्से में देखना

ghar me gilhari ka aana

घर में गिलहरी का आना कोई बड़ी बात नहीं है घर में गिलहरी का आना एक सामान्य घटना है यदि जलेबी को कुछ खाने के लिए मिलता है तब गैलरी घर में आ सकती है आमतौर पर गैलरिया घर में खाने-पीने के समान को ले जाने के लिए आती है यदि घर में कोई फल या फलों की गुठलियों पड़ी है तब गिलहरिया इन्हें लेने के लिए आ सकती है क्योंकि गैलरी को फलों की गुठलियों काफी ज्यादा अच्छी लगती है और इन्हें वह अपने भोजन के रूप में इस्तेमाल करती है।

गिलहरी अंडे देती है या बच्चे gilhari Ande deti hai ya bacche

गिलहरी अंडे देती है या बच्चे देती है इस सवाल का सही उत्तर यह है कि गिलहरी कभी भी अंडे नहीं देती है गिलहरी हमेशा बच्चे ही पैदा करती है । गिलहरी एक प्रकार का स्तनधारी जीव है जो की अंडे नहीं देती है बल्कि बच्चे उत्पन्न करती है।

Read More ->  सपने में फोन टूटने का मतलब

घर में गिलहरी का आना कैसा होता है ghar mein gilhari ka aana kaisa hota hai

घर में गिलहरी का आना कैसा होता है अधिकतर लोग यह सवाल करते हैं क्योंकि लोगों के घरों में गिलहरी आती रहती है इस कारण से वह सोचते हैं कि गिलहरी का घर में आना शुभ होता है या अशुभ होता है गिलहरी एक प्रकार का जीव है जो कि घर में रखे हुए खाने-पीने की चीजों के लिए आता है जब गिलहरी को खाने-पीने की चीजों की सुगंध आती है तब वह हमारे घर की तरफ चली आती है गिलहरी का शुभ और अशुभ से कोई भी लेना-देना नहीं है ।

गिलहरी का रास्ता काटना कैसा होता है gilhari ka rasta kaatna kaisa hota hai

काफी सारे लोग सवाल करते हैं कि गिलहरी का रास्ता काटना कैसा होता है ? गिलहरी का रास्ता काटना शुभ होता है या अशुभ होता है चलिए जानते हैं। गिलहरी का रास्ता काटना बहुत ही शुभ माना जाता है । हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि गिलहरी ने भगवान राम के कार्यों में सहायता की थी, जब भगवान राम समुद्र पर सेतु बना रहे थे , तब गिलहरी ने भी सेतु बनाने में मदद की थी । इसका मतलब होता है कि गिलहरी यदि आपका रास्ता काट दे तब इसका मतलब होता है कि आपका कार्य सही होने वाले और शुभ होने वाला है

गिलहरी का घर में घोंसला बनाना शुभ या अशुभ gilhari ka ghar mein ghonsala banana Shubh ya ashub

गिलहरी का घर में घोंसला बनाना शुभ या अशुभ : गैलरी जल्दी से अपना घोंसला घर में नहीं बनती है। गिलहरियां अधिकतर अपना घोंसला पेड़ों के ऊपर ही बनाती है। गिलहरियां पीपल, बरगथ, खेजड़ी, शीशम, निम, बबुल जैसे ऊंचे पेड़ों पर रहती है और इन्हीं पर अपना घोंसला बनाती है।

गिलहरी का घर में घोंसला बनाना ( ghar me gilhari ka ghosla banana ) बहुत ही शुभ होता है। शास्त्रों के अनुसार गिलहरी का घर में घोसला बनाना एक प्रकार का अच्छा संकेत माना गया है। गिलहरी का घर में घोंसला बनाने का मतलब होता है कि जल्द ही आपके घर में खुशहाली और तरक्की आने वाली है। यदि गैलरी आपके घर में घोंसला बना ले तब आपको समझना चाहिए कि बहुत जल्द ही आपका सौभाग्य में वृद्धि होने वाले हैं । गिलहरी का घर में घोंसला बनाना एक अच्छा संकेत होता है।