नेवले को भगाने के उपाय यहां पर आप जानने वाले हैं। इस आर्टिकल में, मैं आपको कुछ ऐसे तरीके और उपाय बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने घर के आसपास मौजूद नेवले को आसानी से भगा सकते हैं। यदि आप नेवलों से काफी ज्यादा परेशान है तब इन उपाय को और तरीके को जरूर अपनाइए। आपके घर के आस-पास से नेवले भाग जाएंगे ।
नेवले को भगाने के उपाय nevale ko bhagane ke upay
यहां पर नेवले को भगाने के कुछ आसान उपाय बताए गए हैं। आप अपने घर के आस-पास मौजूद नेवले को भगाने के लिए इन उपाय को कर सकते हैं ।
लाउड ध्वनि का प्रयोग करें : नेवले को भगाने के लिए आप तेज ध्वनि का प्रयोग कर सकते हैं। तेज आवाज को सुनकर के नेवले भाग जाते हैं या फिर अपने बिल में छिप जाते हैं । नेवले को भगाने के लिए तेज आवाज में म्यूजिक चला सकते हैं। म्यूजिक को सुनकर के नेवले भाग जाएंगे और फिर अपने छिपने के स्थान से बाहर नहीं आएंगे ।
पटाखे का उपयोग करें : पटाखे का उपयोग करने पर भी नेवला उसे जगह को छोड़कर के भाग जाता है । नेवले को भगाने के लिए उपाय के तौर पर नेवले की जगह पर पटाखा छोड़ सकते हैं। पटाखे की आवाज सुनकर के नेवला तुरंत भाग जाएगा और बिल के अंदर छुप जाएगा ।
घर के आसपास साफ सफाई रखें: नेवले ऐसे स्थान का चुनाव रहने के लिए करते हैं जहां पर उनके रहने लायक माहौल होता है यानी कि नेवले आमतौर पर जहां पर कचरा, कच्ची मिट्टी , बाड़ आदि स्थान के आसपास पाए जाते हैं और अपना बिल भी ऐसी जगह ही बनाते हैं।
घर के आसपास झाड़ियों को हटाएं : नेवले आमतौर पर झाड़ियां के अंदर अपना बिल बनाते हैं। यदि आपके घर के आस-पास कोई झाड़ीनमा पौधा है तब आपको उसे तुरंत काट देना चाहिए। जब नेवले को छुपाने का स्थान नहीं मिलेगा तब वह वहां से भाग जाएंगे और किसी दूसरे स्थान पर चले जाएंगे ।
घर के आसपास से चूहे के बिल को हटाएं : नेवले चुहों को अपना शिकार बनाते हैं। यदि आपके घर के आसपास में चूहे हैं तो नेवले आ सकते हैं। यदि आप नेवले को भगाना चाहते हैं तब आपको अपने घर के आसपास से चूहों को और चूहों के बिलों को हटाना होगा। जब चूहे ही नहीं रहेंगे तो नेवला अपने आप ही भाग जाएगा।
डंडे और पत्थर से नेवले को भगाएं : यदि आपके घर के आसपास में कोई नेवला आया है और आप उसे भागना चाहते हैं तब नेवले के छिपने की जगह पर और उसके आसपास में एक दो पत्थर फेंकना चाहिए और लकड़ी फेंकना चाहिए इससे नेवला छिपने की जगह से निकल करके दूर भाग जाएगा । इस प्रकार से आप नेवले को अपने घर से दूर भगा सकते हैं ।
कुत्ते को पालें : नेवले को भगाने में कुत्ता आपकी सहायता कर सकता है। नेवला जब कुत्ते की आवाज सुनेगा तब आपके घर के नजदीक नहीं आएगा। यदि कोई नेवला आपके घर के आसपास घूम रहा है तब कुत्ता उसे भौंक करके भगा देगा । यदि आपके घर के आसपास में बहुत ज्यादा नेवले रहते हैं तब आपको कुत्ता पाल लेना चाहिए। कुत्ते की आवाज से नेवला घर के पास नहीं आएगा और धीरे-धीरे नेवले दूसरी जगह पर जाने लग जाएंगे ।