फटे-पुराने कपड़ों का क्या करें Fateh purani kapdon per kya Karen. पुराने कपड़े जलाने चाहिए या नहीं.पुराने कपड़े किस दिन दान करें

  • Post author:
  • Post category:Information
  • Post last modified:September 22, 2024

फटे-पुराने कपड़ों का क्या करें Fateh purani kapdon per kya Karen . पुराने कपड़े जलाने चाहिए या नहीं . पुराने कपड़े जलाने से क्या होता है . पुराने कपड़े जलाना चाहिए या नहीं . पुराने कपड़े दान करना चाहिए या नहीं . पुराने कपड़े किस दिन दान करें . पुराने कपड़े किसी को देने से क्या होता है . पुराने कपड़े कब दान करें . फटे कपड़े पहनना शुभ होता है . पुराने कपड़ों का क्या करें . purane kapde kaha daan kare .

फटे पुराने कपड़ों का क्या करना चाहिए? फटे पुराने कपड़े किस काम आ सकते हैं ? फटे पुराने कपड़ों को फेंकना चाहिए, जलाना चाहिए या किसी को दान में देना चाहिए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी ।

हमारे द्वारा पहने गए कपड़े जब पुराने हो जाते हैं या फट जाते हैं तब उन कपड़ों का क्या करना चाहिए? इस तरीके के सवाल तब आने लगते हैं जब घर में बहुत सारे फटे पुराने कपड़े इकट्ठे हो जाते हैं ।

फटे-पुराने कपड़ों का क्या करें Fateh purani kapdon per kya Karen

फटे पुराने कपड़ों का क्या करना चाहिए ? वैसे देखा जाए तो फटे पुराने कपड़ों के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। फटे पुराने कपड़ों को कई तरीके से फिर से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए जानते हैं फटे पुराने कपड़ों का आप क्या-क्या कर सकते हैं । यहां पर आपको फटे पुराने कपड़ों का उपयोग करना सिखाया जाएगा।

फटे पुराने कपड़ों का इस्तेमाल –

पहनने का दूसरा आइटम बनाएं : पुराने कपड़ों का इस्तेमाल आप कोई दूसरा नया पहनने वाला कपड़ा बना सकते हैं। जैसे की पुरानी जींस पैंट को या फॉर्मल पैंट को काट करके आप घर में नाइट ड्रेस के रूप में पहने जाने वाला चड्ढा बना सकते हैं।

रुमाल बनाना : पुराने कपड़ों से सुंदर रुमाल भी बनाए जा सकते हैं । यदि किसी कमीज का डिजाइन सुंदर है तो आप उसे काट करके सुंदर सा रुमाल बना सकते हैं। पुराने कपड़ों का इस्तेमाल रुमाल बनाने के लिए किया जा सकता है।

पुराने मोजे का इस्तेमाल : यदि आपके पास में पुराने मोजे पड़े हैं तब आप इसका इस्तेमाल कई कार्यो में कर सकते हैं। पुराने मोजे का इस्तेमाल आप गाड़ी की सफाई करने के लिए कर सकते हैं या फिर कोई कपड़े का खिलौना बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुराने शर्ट के बटन का इस्तेमाल : पुराने कपड़ों के शर्ट के बटन का इस्तेमाल बच्चों के खिलौने बनाने के लिए कर सकते हैं बच्चों के खिलौने में पुराने शर्ट के बटन का उपयोग करके खिलौने को आकर्षक बनाया जा सकता है।

पोछा बनाने के लिए : पुराने कपड़ों का इस्तेमाल घर का पोछा बनाने के लिए किया जा सकता है। घर का पोछा बनाने के लिए आप पुराने सूती कपड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि घर की सफाई बेहतर तरीके से करते हैं।

घर की सजावट करने के लिए : पुराने कपड़ों का इस्तेमाल घर की सजावट करने के लिए भी किया जा सकता है। पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करके आप सुंदर-सुंदर डिजाइन बना सकते हैं ।

ताकिए का कवर बनानें के लिए : पुराने कपड़ों का इस्तेमाल ताकिए की कवर बनाने के लिए किया जा सकता है। जो कपड़े दिखने में सुंदर और आकर्षक होते हैं और पुराने हो जाते हैं इस तरह के पुराने कपड़ों का इस्तेमाल ताकिए के कवर बनाने के लिए किया जा सकते हैं। पुराने कपड़ों से बहुत ही सुंदर और आकषर्कता ताकिए के कवर तैयार हो जाते हैं । काफी सारे लोग पुराने कपड़ों का इस्तेमाल ताकिए का कवर बनाने के लिए करते हैं।

रजाई का कवर बनाने के लिए : पुराने कपड़ों का इस्तेमाल रजाई का कवर बनाने के लिए किया जा सकता है। महिलाओं की पुरानी साड़ी का उपयोग रजाई का कवर बनाने के लिए किया जा सकता है।

कपड़े का बैग बनाने के लिए : पुराने कपड़ों से कपड़े का बैग तैयार किया जा सकते हैं। बहुत सारे लोग पुराने कपड़ों का इस्तेमाल कपड़े का बैग बनाने के लिए करते हैं । इन बैग का इस्तेमाल आप बाजार में से सब्जी लाने के लिए या सामान लाने के लिए कर सकते हैं।

मेज का कवर बनाने के लिए : पुराने कपड़ों का इस्तेमाल मेज का कवर बनाने के लिए किया जा सकता है। यदि आपके घर पर मेज है और आप उसे मिट्टी और गंदगी से बचना चाहते हैं तो आप उसके लिए पुराने कपड़ों से कवर तैयार कर सकते हैं ।

पायदान बनाने के लिए : पुराने कपड़ों का इस्तेमाल घर का पायदान बनाने के लिए भी किया जा सकता है । आप अलग-अलग प्रकार की सुंदर और आकर्षक पुराने कपड़ों को इकट्ठा करके उनसे सुंदर आकर्षक पायदान का डिजाइन तैयार कर सकते हैं। काफी सारी महिलाएं पुराने कपड़ों का इस्तेमाल पायदान बनाने के लिए करती है।

गरीबों को दान में देने के लिए : पुराने कपड़ों को आप किसी गरीब व्यक्ति को दान कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई पुराना कोट, जैकेट, पेंट या शर्ट पड़ा है तब आप उसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को या गरीब व्यक्ति को दान में दे सकते हैं ।

सर्दी से बचाव के लिए : यदि आपके पास कोई पुराना कंबल पड़ा है तब आप इस पुराने कंबल का उपयोग किसी गरीब व्यक्ति को देकर के उसे सर्दी से बचा सकते हैं।

पुराने कपड़े जलाने चाहिए या नहीं purani kapde jalane chahie ya nahin

पुराने कपड़े जलाने चाहिए या नहीं इसके बारे में भी लोगों के अलग-अलग मत और राय है। हमारे शास्त्रों के अनुसार पुराने कपड़ों को नहीं जलाना चाहिए। पुराने कपड़ों को जलाना अशुभ माना गया है। जबकि भारत में कुछ ऐसे क्षेत्र है यहां पर कपड़ों को जलाया जाता है और इन स्थानों पर कपड़ों को जलाना शुभ माना जाता है। पुराने कपड़ों को जलाने को लेकर के लोगों में अलग-अलग राय और मत है। सभी लोग अपनी परंपराओं के अनुसार कार्य करते हैं। इनमें से कुछ लोग कपड़ों को जलाते हैं तो कुछ लोग कपड़ों को नहीं जलाते हैं।

पुराने कपड़े जलाने से क्या होता है purani kapde jalane se kya hota hai

पुराने कपड़े जलाने से क्या होता है चलिए जानते हैं। लोगों की ऐसी मान्यता है कि पुराने कपड़ों को जलाने से व्यक्ति की उम्र घटती है। कुछ लोगों का मानना है कि यदि हम पुराने कपड़े जलाते हैं तो कपड़ों को जलाने से उसे व्यक्ति की आयु में कमी आती है। इसीलिए कुछ लोग पुराने कपड़ों को जलाने से बचते हैं और वह पुराने कपड़ों को जलाना अशुभ मानते हैं।

पुराने कपड़े जलाना चाहिए या नहीं purane kapde jalana chahie ya nahin

अब सवाल यह आता है कि पुराने कपड़े जलाना चाहिए या नहीं । यह पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है कि आप पुराने कपड़े जलाना चाहते हैं या नहीं। आपके क्षेत्र में पुराने कपड़ों को लेकर के जो परंपरा है उसके अनुसार ही आपको चलना चाहिए और आपको इस परंपरा का अनुसरण करते हुए पुराने कपड़ों का निस्तारण करना चाहिए। प्रत्येक क्षेत्र में पुराने कपड़ों को लेकर के कोई ना कोई मान्यता होती है आप अपने क्षेत्र की मान्यता के अनुसार पुराने कपड़ों का कुछ ना कुछ कर सकते हैं ।

पुराने कपड़े दान करना चाहिए या नहीं purane kapde Dan karne chahie ya nahin

काफी सारे लोग यह सवाल करते हैं कि पुराने कपड़े दान करना चाहिए या नहीं करना चाहिए ? हां पुराने कपड़े दान करना चाहिए। पुराने कपड़े दान करना ठीक रहता है, लेकिन इसमें आपको एक सावधानी रखने की जरूरत है। जब भी आप अपने पुराने कपड़े किसी को दान करें तो सबसे पहले आपको उन कपड़ों को एक से दो बार अच्छे से धो लेना चाहिए। धोने के बाद ही आपको अपने कपड़ों का दान करना चाहिए। कभी भी अपने पहने हुए कपड़े किसी को दान नहीं करने चाहिए । ऐसी मान्यता है कि इससे हमारी शुभ ऊर्जा उसे व्यक्ति के पास चली जाती है।

भारत में बहुत सारी ऐसी संस्थाएं और चैरिटी शॉप है जो कि पुराने कपड़ों को लेती है। आप इन संस्थाओं को और चैरिटी शॉप को अपने पुराने कपड़े दे सकते हैं।

आपको अपने पहने हुए पुराने कपड़े बिना धोए हुए किसी को नहीं देना चाहिए। इसके पीछे एक और कारण यह है कि पहने हुए पुराने कपड़ों से कोई तांत्रिक क्रिया भी हो सकती है । कोई आप पर तंत्र क्रिया कर सकता है ‌ इसलिए जब भी आप अपने पुराने कपड़े किसी को दान दें तब आपको धो करके ही देना चाहिए।

पुराने कपड़े किस दिन दान करें purane kapde kis din Dan Karen

हमारे ज्योतिष शास्त्र में पुराने कपड़े किस दिन दान करने चाहिए इसके बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुराने कपड़े आपको शनिवार के दिन दान करना चाहिए या फिर आप पुराने कपड़े शुक्रवार के दिन भी दान कर सकते हैं। आपको पुराने कपड़े शनिवार के दिन या शुक्रवार के दिन किसी गरीब व्यक्ति को दान करने चाहिए। यदि कोई जरूरतमंद व्यक्ति है तो उसे जरूरतमंद व्यक्ति को भी शुक्रवार या शनिवार के दिन पुराने कपड़े दान किया जा सकते हैं ।

पुराने कपड़े किसी को देने से क्या होता है purane kapde kisi Ko Dene se kya hota hai

वैसे तो पुराने कपड़े किसी को देने से कुछ भी नहीं होता है जब तक आप किसी तंत्र में विश्वास नहीं करते हैं। यदि आप तंत्र में विश्वास करते हैं तब आपको पुराने कपड़े किसी को बिना धुले हुए नहीं देने चाहिए। बिना धुले हुए पुराने कपड़े किसी को देने से तंत्र क्रिया हो सकती है। बिना धुले हुए पुराने कपड़े किसी को देने से आपकी सकारात्मक ऊर्जा उसे व्यक्ति के पास जा सकती है और आपके अच्छे दिन बुरे दिन में भी बदल सकते हैं।

पुराने कपड़े कब दान करें purani kapde kab Dan Karen

अभी तक हमने जाना कि पुराने कपड़े दान करना सही रहता है लेकिन आप सवाल यह आता है कि पुराने कपड़े कब दान करें । पुराने कपड़े दान करने के लिए कौन सा दिन सही है ।

पुराने कपड़े आप शनिवार के दिन दान करें तो यह सबसे बेस्ट रहता है । क्योंकि शनिवार शनि देव का दिन होता है और ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन दान करने से आपकी शनि से संबंधित समस्याएं दूर होती है। इसके अलावा आपके पुराने कपड़े शुक्रवार के दिन दान करना चाहिए। शुक्रवार के दिन दान करने से भी आपको शुभ फल मिलता है।

फटे कपड़े पहनना शुभ होता है fate kapde pahnana Shubh hota hai

नए कपड़े जब पुराने हो जाते हैं और फट जाते हैं तब इन कपड़ो को पहनना शुभ होता है या अशुभ होता है चलिए जानते हैं ।

हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फटे पुराने कपड़े पहनना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है। यह हमारे लिए अशुभ होते हैं । इसलिए हमें भूलकर भी फटे पुराने कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

दरिद्रता आती है : हमारे शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि फटे पुराने कपड़े पहनने से दरिद्रता आती है और व्यक्ति धीरे-धीरे दरिद्र होने लगता है और व्यक्ति के पास से सारी लक्ष्मी चली जाती है। इसलिए व्यक्ति को कभी भी फटे पुराने कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

सुख समृद्धि रुक जाती है : शास्त्रों के अनुसार पुराने कपड़े पहनने से व्यक्ति की सुख समृद्धि रुक जाती है और व्यक्ति की आय के सभी साधन धीरे-धीरे बंद हो जाते हैं और व्यक्ति पूरी तरीके से कंगाल हो जाता है।

नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना : ज्योतिष शास्त्र का ऐसा मानना है कि फटे पुराने कपड़े पहनने से व्यक्ति के ऊपर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होने लगता है। इससे व्यक्ति धीरे-धीरे नकारात्मक बातें करने लगता है।

ग्रह कमजोर होते हैं : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फटे पुराने कपड़े पहनने से व्यक्ति का शुक्र ग्रह कमजोर होता है । शुक्र ग्रह को सुख समृद्धि का और भोग विलास का ग्रह माना गया है।

रिश्तो में दूरियां बनना : ज्योतिष के अनुसार फटे पुराने कपड़े पहनने से व्यक्ति के रिश्ते खराब होने लगते हैं और रिश्तो में दूरियां आने लगती है। कई बार फटे पुराने कपड़े पहनने से व्यक्ति के रिश्ते खराब होकर के टूट जाते हैं और रिश्ते में लड़ाई भी हो जाती है।

नकारात्मक ऊर्जा का हावी होना : वास्तु शास्त्र के अनुसार फटे पुराने कपड़े पहनने से व्यक्ति के ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बहुत ज्यादा हो जाता है।

पुराने कपड़ों का क्या करें purane kapdo ka kya Karen

purane kapde ka kya kare : पुराने कपड़ों का दान करें, पुराने कपड़ों को जलाएं, पुराने कपड़ों को किसी को दें या फिर पुराने कपड़ों का कोई नया आइटम बनाएं ! आखिरकार पुराने कपड़ों का क्या करें ? ऊपर हमने पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करने के कई विकल्प और तरीके बताएं हैं इन तकनीक का इस्तेमाल करके आप पुराने कपड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फटे पुराने कपड़े कहां बिकते हैं Fateh purani kapde kahan bikte hain

फटे-पुराने कपड़े कहां बिकते हैं ? इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो कि पुराने कपड़ों को लेती है और उन वेबसाइट पर पुराने कपड़े बिकते हैं। यदि आप भी अपने पुराने कपड़ों को बेचना चाहते हैं तो इन वेबसाइट को आजमा सकते हैं।

Refashioner एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर पुराने कपड़े बिकते हैं। इसके अलावा olx का नाम तो आप सभी ने सुना होगा। इस पर फैशन कैटेगरी के अंदर आप देखेंगे की बहुत सारे लोग पुराने कपड़े बेच रहे हैं। यहां पर आप भी अपने पुराने कपड़े बेच सकते हैं। Quikr वेबसाइट पर भी आप अपने पुराने कपड़ों को आसानी से बेच सकते हैं।

purane kapde kaha daan kare पुराने कपड़े कहां दान करें ?

purane kapde kaha daan kare : बहुत सारी ऐसी जगह हैं जहां पर आप पुराने कपड़े दान कर सकते हैं। बहुत सारे चैरिटेबल संस्थान है जहां पर भी आप पुराने कपड़े दान कर सकते हैं। आप अपने नजदीकी किसी अनाथालय में भी पुराने कपड़े दान कर सकते हैं। इसके अलावा मंदिर के बाहर बैठे हुए भिखारी को भी आप अपने कपड़े दान कर सकते हैं।

पुराने कपड़ों का उपयोग कैसे करें purane kapdon ka upyog kaise karen

पुराने कपड़ों का उपयोग कैसे करें : अपने क्रिएटिव दिमाग से आप पुराने कपड़ों का उपयोग कर सकते हैं। पुराने कपड़ों का उपयोग घर में तकिया का कवर तकिया बनाने के लिए , बिस्तर का कवर बनाने के लिए, टेबल मैच का कवर बनाने के लिए, पर्दा बनाने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा पुराने कपड़ों का उपयोग करके आप नाइट ड्रेस भी बना सकते हैं। पुराने कपड़ों का उपयोग बाजार से सामान लाने वाला थैला बनाने के लिए भी कर सकते हैं। पुराने कपड़ों का उपयोग करके आप घर पर पायदान, गलीचे और दरी या कारपेट बना सकते हैं।