applied design kise kahate hain एप्लाइड डिजाइन किसे कहते हैं

applied design को हिंदी में अलंकृत डिजाइन कहते हैं । applied design डिजाइन का एक प्रकार होता है । applied design को मूल डिजाइन के ऊपर बनाया जाता है जिससे कि उसके रूप को और भी ज्यादा निखारा जा सकता है । applied design वस्त्र डिजाइन के अंतर्गत आता है ।

applied design ( अलंकृत डिजाइन ) : वस्त्रों के ऊपर वस्त्रों को डिजाइंदर , आकर्षक , सुंदर बनाने के लिए जो कलाकारी की जाती है उसे applied design कहते हैं।

अलंकृत डिजाइन : वस्त्रों को आकर्षक, सुंदर और डिजाइंदर बनाने के लिए उसके ऊपर जो भी कलाकृतियां बनाई जाती है उन्हें अलंकृत डिजाइन के नाम से जाना जाता है ।

चलिए अब applied design को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं । कपड़ों को सुंदर बनाने के लिए कपड़ों के ऊपर लगाए जाने वाले बटन , कपड़ों के ऊपर की गई कढ़ाई applied design के अंतर्गत आती है ।

कपड़ों के ऊपर की जाने वाली फ्रिल , झालर , लेस और कढ़ाई applied design के अंतर्गत आते हैं । साड़ी के ऊपर लगाया जाने वाला फाल भी अप्लाइड डिजाइन के अंतर्गत ही आता है । शर्ट के ऊपर , पेंट के ऊपर , सलवार सूट के ऊपर, चुनरी के ऊपर जो भी डिजाइन बनाए जाते हैं कलाकृति बनाई जाती है वह सभी अलंकृत डिजाइन ( applied design ) के अंतर्गत आते हैं ।

टी-शर्ट के ऊपर बनाए जाने वाले विभिन्न प्रकार की आकृतियां और नाम भी अलंकृत डिजाइन के अंतर्गत ही आते हैं । पजामे के ऊपर बनाए जाने वाले लोगो , चित्र , आकृतियां और नाम अलंकृत डिजाइन के उदाहरण है ।

applied design के उदाहरण

  1. पजामे पर बनी आकृतियां
  2. टी-शर्ट पर बनी आकृतियां
  3. चुनरी पर बनी हुई आकृतियां
  4. घाघरे पर बनी हुई आकृतियां
  5. साड़ी पर बनी हुई आकृतियां
  6. सलवार सूट पर बनी हुई आकृतियां
  7. रुमाल पर बनी हुई आकृतियां
  8. ताकि की खबर पर बनी हुई आकृतियां
  9. बेडशीट पर बनी हुई आकृतियां
  10. कंबल पर बनी हुई आकृतियां
  11. पर्दे पर बनी हुई आकृतियां