applied design को हिंदी में अलंकृत डिजाइन कहते हैं । applied design डिजाइन का एक प्रकार होता है । applied design को मूल डिजाइन के ऊपर बनाया जाता है जिससे कि उसके रूप को और भी ज्यादा निखारा जा सकता है । applied design वस्त्र डिजाइन के अंतर्गत आता है ।
applied design ( अलंकृत डिजाइन ) : वस्त्रों के ऊपर वस्त्रों को डिजाइंदर , आकर्षक , सुंदर बनाने के लिए जो कलाकारी की जाती है उसे applied design कहते हैं।
अलंकृत डिजाइन : वस्त्रों को आकर्षक, सुंदर और डिजाइंदर बनाने के लिए उसके ऊपर जो भी कलाकृतियां बनाई जाती है उन्हें अलंकृत डिजाइन के नाम से जाना जाता है ।
चलिए अब applied design को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं । कपड़ों को सुंदर बनाने के लिए कपड़ों के ऊपर लगाए जाने वाले बटन , कपड़ों के ऊपर की गई कढ़ाई applied design के अंतर्गत आती है ।
कपड़ों के ऊपर की जाने वाली फ्रिल , झालर , लेस और कढ़ाई applied design के अंतर्गत आते हैं । साड़ी के ऊपर लगाया जाने वाला फाल भी अप्लाइड डिजाइन के अंतर्गत ही आता है । शर्ट के ऊपर , पेंट के ऊपर , सलवार सूट के ऊपर, चुनरी के ऊपर जो भी डिजाइन बनाए जाते हैं कलाकृति बनाई जाती है वह सभी अलंकृत डिजाइन ( applied design ) के अंतर्गत आते हैं ।
टी-शर्ट के ऊपर बनाए जाने वाले विभिन्न प्रकार की आकृतियां और नाम भी अलंकृत डिजाइन के अंतर्गत ही आते हैं । पजामे के ऊपर बनाए जाने वाले लोगो , चित्र , आकृतियां और नाम अलंकृत डिजाइन के उदाहरण है ।
applied design के उदाहरण
- पजामे पर बनी आकृतियां
- टी-शर्ट पर बनी आकृतियां
- चुनरी पर बनी हुई आकृतियां
- घाघरे पर बनी हुई आकृतियां
- साड़ी पर बनी हुई आकृतियां
- सलवार सूट पर बनी हुई आकृतियां
- रुमाल पर बनी हुई आकृतियां
- ताकि की खबर पर बनी हुई आकृतियां
- बेडशीट पर बनी हुई आकृतियां
- कंबल पर बनी हुई आकृतियां
- पर्दे पर बनी हुई आकृतियां