बालों में खोरी(खोरा) मिटाने का तरीका balon mein khori mitane ka Tarika रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय rusi ko jad se khatm karne ke upay . बालों में रूसी के कारण . बालों से डैंड्रफ हटाने के आसान घरेलू उपाय . दही से डैंड्रफ कैसे हटाए . बालों में खोरा कैसे हटाएं? .
बालों में खोरी(खोरा) मिटाने का तरीका balon mein khori mitane ka Tarika
इस आर्टिकल में बालों में से खोरी मिटाने के तरीके बताए गए हैं। आप आयुर्वेदिक तरीके से, होम्योपैथिक तरीके से, एलोपैथिक तरीके से और घरेलू तरीके से बालों में से खोरी (खोरा) मिटा सकते हैं। रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय करके रूसी ( डैंड्रफ ) को जड़ से खत्म ( मिटा ) कर सकते हैं।
बालों में रुसी होने के कई कारण हो सकते हैं। जेनेटिक कारण, तेल, यीस्ट, बैक्टीरिया, आंतरिक फ़ैक्टर्स, बाह्य कारक आदि बालों में रुसी होने के कारण हो सकते हैं।
एपिडर्मिस की बेसल कोशिका का बढना : एपिडर्मिस की बेसल कोशिका में बदलाव होने के कारण भी बालों में रूसी हो सकती है।
सैप्रोफाइटिक यीस्ट : हमारे सिर की त्वचा पर मौजूद सैप्रोफाइटिक यीस्ट त्वचा पर मौजूद कार्बनिक पदार्थ और मृत कोशिका को खाने लगते हैं और उन्हें दूसरे पदार्थ में बदल देते हैं जिसके फलस्वरूप रूसी बढ़ने लगती है।
तैलीय त्वचा : जिन महिलाओं की और पुरुषों की त्वचा के लिए होती है उन त्वचा पर रुसी होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है ।
मैलासेज़िया : मैलासेज़िया एक प्रकार का कवक है जो की पुरुषों के और महिलाओं के त्वचा पर रहता है और यह तेल को खाता है जिसके फलस्वरूप रुसी के संभावना बढ़ जाती है।
सोरायसिस और एक्जिमा : यदि आपको सोरायसिस और एक्जिमा की समस्या है तब आपको रुसी की समस्या भी हो सकती है।
तेल : बालों में अधिक तेल लगाने से भी रुसी की समस्या बढ़ सकती है। बालों में अधिक तेल लगाना भी रुसी का कारण होता है ।
बालों की सफाई : बालों की सफाई समय पर नहीं करने पर भी बालों में रूसी की समस्या हो सकती है इसलिए समय-समय पर बालों की सफाई करना चाहिए।
हेयर कलर : हेयर कलर का इस्तेमाल करने से भी बालों में रूसी की समस्या और एलर्जी हो सकती है । यदि आपको एलर्जी की समस्या है सब आपको अपने बालों में हेयर कलर नहीं लगाना चाहिए ।
ऐलोवेरा : एलोवेरा रूसी को मिटाने का सबसे अच्छा आयुर्वेदिक तरीका और उपाय माना गया है। खोरी को मिटाने के लिए सिर के बालों में एलोवेरा लगाना चाहिए जो की एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल का काम करता है
नींबू: नींबू का उपयोग भी बालों में खोरी मिटाने के लिए किया जाता है । दादी नानी के जमाने से ही बालों में से खोरी को हटाने के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे के तौर पर नींबू का उपयोग किया जा रहा है। नींबू में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होने के कारण यह सिर के बालों में मौजूद बैक्टीरिया और कवक को मार देता है और खोरी ( रूसी ) को कम करता है।
बेकिंग सोडा : बालू में से डैंड्रफ को हटाने के लिए बैंकिंग सोडे का उपयोग आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे के तौर पर किया जाता है। बेकिंग सोडा को बालों में लगाने से बैंकिंग सोडे के एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण के कारण बालों में मौजूद बैक्टीरिया कवक मर जाते हैं और धीरे-धीरे बालों की रूसी यानी कि खोरा कम होने लगता है।
नीम : नीम के पत्तों से और नीम के पानी से भी बालों के डैंड्रफ को यानी की खोरे को कम किया जा सकता है। नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर के बालों में लगाने से रूसी की समस्या में आराम मिलता है।
इन आसान घरेलू उपाय से भी आप बालों में से डैंड्रफ ( खोरा ) हटा सकते हैं।
सेब का सिरका : बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए आपके बालों में सब का सिरका पानी के साथ मिला करके लगाना चाहिए। 2 से 3 दिन में एक बार सेब का सिरका बालों में लगाएं और फिर सूखने के बाद बालों को अच्छी तरीके से धो लें ।ऐसा लगातार कई दिनों तक करने से बालों से डैंड्रफ बहुत ही आसानी से हट जाएगा।
लहसुन : बालों से डैंड्रफ ( खोरा ) हटाने के लिए लहसुन के आसान घरेलू उपाय को करें। लहसुन की कुछ कलियां और शहद को आपस में मिलाएं । उसके बाद पेस्ट को चिकना होने तक मिलाएं । उसके बाद में इस पेस्ट को बालों में लगा लें । इस आसन से घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में बालों के कवक और बैक्टीरिया मर जाएंगे और बालों से रूसी मिटाना शुरू हो जाएगी।
जैतून का तेल : बालों में से डैंड्रफ को हटाने के लिए प्रतिदिन बालों में जैतून का तेल लगाएं । रात को सोते समय भी बालों में जैतून का तेल लगा सकते हैं। जैतून के तेल से धीरे-धीरे डैंड्रफ हटने लगता है और डेंड्रफ की समस्या समाप्त हो जाती है । इस आसन से घरेलू उपाय को करके आप अपने सिर के बालों में मौजूद डैंड्रफ को हटा सकते हैं
।
तुलसी की पत्तियां : तुलसी की पत्तियों का आसान घरेलू उपाय करके आप डैंड्रफ को हटा सकते हैं। तुलसी की पत्तियों का पाउडर और आंवले का पाउडर और पानी तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर के पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को सिर के बालों में लगाएं । इस आसान घरेलू उपाय से सिर के बालों के खोरे को आसानी से दूर किया जा सकता है।
संतरे का छिलका : संतरे के छिलके का और नींबू को मिला करके पेस्ट बना लें । उसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाएं । जब पेस्ट सुख जाएं तब बालों को किसी अच्छे शैंपू से धो लें। इस आसान घरेलू उपाय से बालों में से डैंड्रफ ( खोरा ) हटा सकते हैं।
नीम का रस : नीम के पत्तों के रस का आसान घरेलू उपाय आपके बालों में खोरी(खोरा) मिटाने का सबसे अच्छा तरीका है। नीम के पत्तों का आसान घरेलू उपाय करके डैंड्रफ का रामबाण इलाज कर सकते हैं। सर के बालों में से डैंड्रफ को हटाने के लिए नीम के पत्तों का रस निकालें और उनको बालों में लगाएं । सूखने के बाद बालों को अच्छी तरीके से धो लें ।
दही के आसान उपाय से डैंड्रफ हटाने के लिए आपको अपने बालों में दही को पेस्ट बनाकर के लगाना होता है। जब पेस्ट बालों में लगाने के बाद पूरी तरीके से सुख जाएं , उसके बाद बालों को किसी अच्छे साबुन या शैंपू से धो लें । ऐसा लगातार कई दिनों तक करें । इस आसान घरेलू उपाय से बहुत जल्द ही आपके बालों से डैंड्रफ हट जाएगा और बालों में से रूसी की समस्या समाप्त हो जाएगी।
बालों में से खोरा हटाने के लिए आप घरेलू उपाय आयुर्वेदिक उपाय कर सकते हैं और बालों में से खोरा हटा सकते हैं । बालों में खोरा कैसे हटाएं ? अब आपको इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है ।
मेथी दाना : बालों में से खोरा हटाने के लिए आपको रात को मेथी दाना भिगो देना है और सुबह मेथी दाने का पेस्ट बना लेना है और उसे पेस्ट में नींबू का रस मिला लेना है । उसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगाना है। इस उपाय से भी बालों का खोरा हट जाता है ।
नींबू और नारियल के तेल से बालों में खोरा हटाएं : इस आसान घरेलू उपाय को करके आप अपने बालों में से खोरा हटा सकते हैं। बालों में से खोरा हटाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल को हल्का गरम कीजिये और उसमें नींबू का रस मिलाइये । उसके बाद इस मिश्रण को बालों में लगा करके मालिश कीजिए। कुछ देर बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें । इस आसन घरेलू उपाय से बालों में से खोरा कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगा।