Types Of Eye Bolts ( I-Bolts ) In Hindi | आई बोल्ट बोल्ट क्या है? आई बोल्ट बोल्ट के प्रकार . आई बोल्ट बोल्ट कितने प्रकार के होते है || Type Of i Bolt . What is bolt and types of Bolts | बोल्ट क्या है और बोल्ट के प्रकार . ओवरहेड लिफ्ट के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आई बोल्ट . i bolt types , eye bolts are used , eye bolt sizes
eye bolt types
eye bolt कितने प्रकार का होता है ? बनावट और उपयोग के आधार पर eye bolt मुख्य तौर पर तीन प्रकार के होते है ।
1 . Dynamo i bolt ( Dynamo eye bolt )
2 . Collar I Bolt ( Collar eye Bolt )
3 . I Bolt with link ( link eye )
lifting eye bolt
eye bolt का उपयोग ही लिफ्टिंग के लिए किया जाता है । eye bolt बनाया गया ही लिफ्टिंग के लिए है । इसी कारण से eye bolt को lifting eye bolt भी कहते हैं । lifting eye bolt का यूज़ हेवी मोटर , टरबाइन और पंप को उठाने के लिए किया जाता है । हेवी इलेक्ट्रॉनिक सामान को उठाने के लिए भी lifting eye bolt का ही यूज किया जाता है
eye bolt material grade
eye bolt को बनाने के लिए किन-किन मैटेरियल का उपयोग किया जाता है । eye bolt स्टील , stainless-steel , alloy Steel material का यूज करके बनाया जाता है। eye bolt को welding process से और forging process से भी बनाया जा सकता है ।
eye bolts are used for
eyebolts are used , the eye bolts are used for
1 . वस्तुओं, उपकरणों और मचान को लटकाने या सुरक्षित करने के लिए eye bolts काम में लिया जा सकता है।
2 . eye bolts का use कोयल और गैस इंडस्ट्री में equipment में यूज किया जाता है ।
3 . टरबाइन में भी eye bolts का use किया जाता है ।
4 . कंप्रेसर में भी eye bolts का use किया जाता है।
5 . eye bolts का लिफ्टिंग के लिए किया जाता है । वजनदार सामान को उठाने के लिए , मोटर को उठाने के लिए , इलेक्ट्रिक पैनल , इलेक्ट्रिक जनरेटर , टरबाइन को उठाने के लिए eye bolts का use किया जाता है ।
eye bolt sizes . i bolt size
eye bolt का sizes ApinchB फॉर्मेट में होता है । eye bolt का sizes 8mm1.516mm , 8mm1.516mm , 8mm1.516mm , 8mm1.516mm , 8mm1.516mm होता है ।
How do you calculate eye bolt lifting capacity?
eye bolt lifting capacity को ज्ञात करने के लिए नीचे दिए गए फार्मूले का उपयोग किया जाता है । इस फार्मूले की मदद से eye bolt lifting capacity को ज्ञात किया जाता है । Lmin hole = Lmin Nut X Bolt material strength / Threaded material strength.
How much weight can a M12 eye bolt take?
M12 eye bolt की 340kg Load Capacity होती है । M12 eye bolt 340kg की Load Capacity से ज्यादा कैपेसिटी को सहन नहीं कर सकता है । यदि लोड केपीसीटी 340kg से ज्यादा है तब M12 eye bolt फेल हो सकता है ।