सपने में जल देखना शुभ होता है या अशुभ होता है। जल से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के सपनों का क्या मतलब होता है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। सपने में जल को विभिन्न अवस्था में देखने से क्या शुभ और अशुभ फल प्राप्त होता है?
सपने में जल प्रलय देखना sapne mein jal Parle dekhna
सपने में जल प्रलय देखना : सपने में जल प्रलय देखना बहुत ही शुभ माना गया है। सपने में जल प्रलय देखने का मतलब होता है कि अब आपकी मुसीबत के दिन गुजर चुके हैं। इस सपने का मतलब होता है कि अब आपकी जिंदगी के ऊपर से संकट पूरी तरीके से जा चुका है और अब आप एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं। सपने में जल प्रलय देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि इतने दिनों से जो आपके बुरे दिन चल रहे थे वह अब समाप्त होने वाले हैं और शुभ दिन आने वाले हैं।
sapne me pralay dekhna सपने में प्रलय देखना
sapne me pralay dekhna : सपने में प्रलय देखना बहुत ही शुभ माना गया है। सपने में प्रलय देखने वाला सपना बहुत ही कीमती और दुर्लभ सपना माना जाता है। sapne me pralay dekhna यह बताता है कि जल्द ही आपके बुरे दिन समाप्त होने वाले हैं। यदि आपको सपने में प्रलय दिखाई देता है और आप सपने में प्रलय से बच जाते हैं तो यह सपना बताता है कि आप आने वाली मुसीबत से बाहर निकलने में कामयाब रहने वाले हैं।
सपने में नदी में नाव चलाते देखना sapne mein Nadi mein nav chalate dekhna
सपने में नदी में नाव चलाते देखना : सपने में नदी में नाव चलाते हुए देखने वाला सपना शुभ सपना माना गया है। सपने में नदी में नाव चलाते देखने का मतलब होता है कि आपके ऊपर कोई बड़ी जिम्मेदारी जल्द ही आने वाली है। सपने में नदी में नाव चलाते देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में आप एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने वाले हैं ।
sapne me nav dekhna सपने में नाव देखना
sapne me nav dekhna : सपने में नाम देखना बहुत शुभ माना जाता है। sapne me nav dekhna शुभ यात्रा होने की ओर संकेत करता है। इस सपने का मतलब होता है कि जल्द ही आप कोई आवश्यक और धार्मिक यात्रा पूरी कर सकते हैं। sapne me nav dekhna इस बात की ओर संकेत करता है कि जल्द ही आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं।
sapne me ganga jal dekhna सपने में गंगाजल देखना
sapne me ganga jal dekhna : गंगाजल को बहुत ही पवित्र जल माना जाता है। सपने में गंगाजल देखने का मतलब होता है कि आप किसी धार्मिक और पवित्र स्थल की यात्रा कर सकते हो । sapne me ganga jal dekhna इस बात की ओर संकेत करता है कि आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हो । यह सपना बताता है कि आपकी धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं ।
सपने में पानी देखना नदी का sapne mein Pani dekhna Nadi ka
सपने में पानी देखना नदी का : सपने में नदी का पानी देखना अच्छा माना जाता है। यह सपना एक प्रकार का सुख सपना होता है। इस सपने का मतलब होता है कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक रुकने वाले नहीं है। जिस प्रकार नदी पर्वत से निकाल करके समुद्र में जाकर के गिरती है ठीक उसी प्रकार से आप किसी कार्य को शुरू करके जब तक खत्म नहीं होता तब तक करते रहेंगे और आपको उसमें सफलता मिलेगी ।
सपने में पानी में नाव चलाते हुए देखना sapne mein Pani mein nav chalate hue dekhna
सपने में पानी में नाव चलाते हुए देखना : इस सपने का मतलब होता है कि आपको भविष्य में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी या फिर महत्वपूर्ण कार्य सोंपा जाएगा। जिसको आपको बहुत ही सावधानी के साथ पूरा करना होगा। सपने में पानी में नाव चलाते हुए देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ।
सपने में नदी में नाव देखना sapne mein Nadi mein nav dekhna
सपने में नदी में नाव देखना : सपने में नदी में नाव देखना बहुत ही शुभ फल देने वाला सपना होता है। सपने में नदी में नाव देखने का मतलब होता है कि अब आप अपनी सफलता की प्राप्ति के लिए और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है। इस सपने का मतलब होता है कि अब आपने पूरी तरीके से सफलता प्राप्ति के लिए तैयारी कर ली है और अब आप सफलता प्राप्त करके ही मानने वाले हो ।
सपने में बाढ़ से बचना sapne mein badh se bachana
सपने में बाढ़ से बचना : सपने में बाढ़ से बचने वाला सपना बहुत ही दुर्लभ सपना माना गया है। सपने में बाढ़ से बचने का मतलब होता है कि आप अपनी जिंदगी में आने वाली बहुत बड़ी मुसीबत से बच चुके हैं। सपने में बाढ़ से बचाना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके जीवन में बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली थी जो कि अब दूर हो चुकी है और अब आप पूरी तरीके से सुरक्षित हैं।
sapne me badh dekhna सपने में बाढ़ देखना
sapne me badh dekhna : सपने में बाढ़ देखना आपके जीवन में आने वाले किसी बड़े संकट की ओर इशारा करता है। sapne me badh dekhna इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके जीवन में मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है और बहुत बड़ी-बड़ी मुसीबतें आपके जीवन में आने वाली है। sapne me badh dekhna यह बताता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ी परेशानियां मुसीबतें और संकट आने वाले हैं जिनका आपको हिम्मत के साथ सामना करना होगा । यह सपना जीवन में आने वाली बड़ी-बड़ी चुनौतियों की ओर संकेत करता है ।
सपने में नदी में बाढ़ आते देखना sapne mein Nadi mein badh aate dekhna
सपने में नदी में बाढ़ आते देखना : सपने में नदी में बाढ़ आते हुए देखना एक प्रकार का अशुभ सपना माना गया है । सपने में नदी में बाढ़ आते देखना इस बात की हो संकेत करता है कि अब आपके जीवन में भी बाढ़ आने वाली है और आपके जीवन में बहुत ही बुरे दिन आने वाले हैं। जिस प्रकार से बाढ़ आने से सब तहस नहस हो जाता है ठीक उसी प्रकार से सपने में नदी में बाढ़ आते देखने का मतलब होता है कि अब आपकी जिंदगी में तहस नहस होने वाला है ।
सपने में बाढ़ का पानी देखना sapne mein badh ka Pani dekhna
सपने में बाढ़ का पानी देखना : बाढ़ का पानी बहुत ही खतरनाक और विनाशकारी होता है। बाढ़ के पानी से हमेशा जनहानि और नुकसान ही होता है। सपने में बाढ़ का पानी देखना इस बात के संकेत करता है कि अब आपकी जीवन में भी बहुत बड़े नुकसान और हानि होने वाली है। सपने में बाढ़ का पानी देखने का मतलब होता है कि अब आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
सपने में बारिश और बाढ़ देखना sapne mein barish aur badh dekhna
सपने में बारिश और बाढ़ देखना : सपने में बारिश और बाढ़ देखना दोनों ही अशुभ माना जाता है। सपने में बारिश और बाढ़ देखने का मतलब होता है कि आपके जीवन में कोई ऐसा संकट आने वाला है जिससे आपके जीवन की सारी खुशियां समाप्त होने वाली है। सपने में बारिश और बाढ़ देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि कोई विपत्ति आपके जीवन में आएगी जिसके कारण आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा ।