कांटे से जुड़े हुए सपनों का मतलब। सपने में कांटा निकालना, सपने में पैरों में कांटा चुभना, सपने में कांटों पर चलना इन सभी सपनों का शुभ और अशुभ स्वप्न फल विस्तार से जानते हैं।
सपने में कांटा निकालना sapne mein Kanta nikalna
सपने में कांटा निकालना : यदि आप अपने सपने में कांटा निकाल रहे हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ फल देने वाला सपना है । इस सपने का मतलब होता है कि कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था , लेकिन आप उससे बच गए हैं । यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि भविष्य में आप मुश्किलों का सामना करने वाले हैं।
सपने में कांटों पर चलना sapne mein kanto per chalna
सपने में कांटों पर चलना : सपने में कांटों पर चलने का मतलब होता है कि भविष्य में आपके जीवन में बहुत ही कठिन समय आने वाला है। आप उन कठिन समय में भी हार नहीं मानने वाले हैं और आप उस कठिन समय में भी अच्छा खासा पैसा कमाएंगे ।
सपने में हाथ से कांटा निकालना sapne mein hath se Kanta nikalna
सपने में हाथ से कांटा निकालना : इस सपने का मतलब होता है कि भविष्य में आपको परेशानियों से राहत मिलने वाली है। यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि यदि आप वर्तमान में आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो वह परेशानियां भविष्य में समाप्त हो जाएगी ।
सपने में पैर में कांटा चुभना sapne mein pair mein Kanta chubhna
सपने में पैर में कांटा चुभना : सपने में पैर में कांटा चुभने का मतलब होता है कि भविष्य में आप गलत लोगों की संगत में जा सकते हो और आपकी संगत गलत लोगों के साथ हो सकती है। यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको अन्य गलत लोगों की संगत में पड़ने के कारण पैसों से जुड़ा हुआ नुकसान देखने को मिलेगा ।
सपने में उंगली से कांटा निकालना sapne mein anguli se Kanta nikalna
सपने में उंगली से कांटा निकालना : इस सपने का मतलब होता है कि भविष्य में आप अपनी जिंदगी से बुरे लोगों को निकाल सकते हैं। यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आप गलत लोगों की संगत में से निकल जाएंगे और गलत लोगों को भी अपनी जिंदगी से निकाल देंगे ।
सपने में पैर में कांटा चुभने का मतलब sapne mein pair mein Kanta chubhne ka matlab
सपने में पैर में कांटा चुभने का मतलब : इस सपने का मतलब होता है कि भविष्य में आपको कोई आपका खास व्यक्ति जिंदगी में आगे बढ़ने से रोक सकता है और आपके आगे बढ़ने के रास्ते में परेशानियां खड़ी कर सकता है ।
सपने में पैर से कांटा निकालना sapne mein pair se kata nikalna
सपने में पैर से कांटा निकालना : सपने में पेड़ से कांटा निकलना शुभ होता है । यदि आप अपने सपने में पेड़ से कांटा निकाल रहे हैं तब इसका मतलब होता है कि आप अपनी जिंदगी में से उन लोगों को निकाल रहे हैं जो कि आपकी जिंदगी में कांटा बने हुए हैं और आपकी जिंदगी को पीछे धकेल रहे हैं । यह सपना बताता है कि आप उन सभी लोगों को आपकी जिंदगी से दूर कर देंगे जो की आपको मुसीबतों में डालते हैं ।