how to change needle on singer sewing machine सिंगर सिलाई मशीन पर सुई कैसे बदलें ? Singer silai machine mein sui kaise badle

how to change needle on singer sewing machine सिंगर सिलाई मशीन पर सुई कैसे बदलें ? Singer silai machine mein sui kaise badle

इस आर्टिकल में, आप सिखाने वाले हैं कि सिंगर सिलाई मशीन पर सुई कैसे बदलें ? सिंगर सिलाई मशीन में सुई बदलने का तरीका क्या है ? यहां पर आप जानने वाले हैं कि सिंगर सिलाई मशीन में किस प्रकार से आप सुई को बदल सकते हैं।

सिंगर सिलाई मशीन में सुई को बदलने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा । इन स्टेप्स को फॉलो करके आप सिंगर सिलाई मशीन में सुई को बदल सकते हैं ।

सिंगर सिलाई मशीन में सुई को बदलने का तरीका

सिंगर सिलाई मशीन में सुई को बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नई सुई को पैकेट में से बाहर निकाल लेना है ।

सिलाई मशीन में से पुरानी सुई कैसे निकाले ?

सिंगर सिलाई मशीन की सुई को बदलने के लिए आपको अपनी पुरानी सुई को सिलाई मशीन में से निकाल लेना है ।

Step 1

पुरानी सुई को सिलाई मशीन में से निकालने के लिए आपको Needle Clamp को ऊपर की तरफ घूम करके ढीली करना है । Needle Clamp को ढीला करने के बाद सुई को पकड़ कर के नीचे खींचना है । नीचे खींच करके सुई
को बाहर निकाल लें। इस प्रकार से आप किसी भी सिलाई मशीन की पुरानी सुई को बाहर निकाल सकते हैं ।

Step 2

अब आपको नई सुई को सिंगर सिलाई मशीन में डालना है । सुई का एक भाग गोल होता है तथा दूसरा भाग चपटा होता है। आपको सुई के चपटे वाले भाग को अंदर की तरफ रखना है तथा गोल वाले भाग को बाहर की तरफ रखना है। उसके बाद आपको सुई को सुई डालने वाली जगह पर फिक्स कर देना है और फिर Needle Clamp को नीचे की तरफ घूम करके टाइट कर देना है।

इस प्रकार से सिंगर मशीन में आप पुरानी सुई की जगह पर नई सुई लगा सकते हैं । सुई को चेंज करने के बाद एक बार आपको मशीन को चलाकर के चेक कर लेना है कि सुई मशीन में सही रूप से लग चुकी है या नहीं ।