Jio recharge plan हुआ सस्ता, 1 साल के लिए करें 895 का रिचार्ज। मिलेंगे कॉल कॉलिंग और एसएमएस अनलिमिटेड

जिओ के लगभग सभी रिचार्ज 3 जुलाई से महंगे होने जा रहे हैं । जिओ के रिचार्ज महंगे होने के बाद एयरटेल और वोडाफोन में भी अपने रिचार्ज को महंगा कर दिया है ।

जिओ ने प्रीपेड यूजर के लिए 895 में 1 साल तक की वैलिडिटी वाला नया रिचार्ज प्लान लागू किया है। 895 वाले इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी काफी लंबी है और 1 साल तक रहने वाली है ।

जिओ के इस टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकता है ।

जिओ के इस प्लान में ग्राहकों को एक महीने में यानी की 28 दिन में 2GB तक का डाटा इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा । यूजर को 28 दिन में 2GB डाटा इस्तेमाल करना होगा।

28 दिन के बाद प्लान ऑटोमेटिक रिन्यू हो जाता है । इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन में 50 एसएमएस फ्री मिलेंगे ।

Fill in some text

895 के इस प्लान में यूजर्स को जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड की सर्विस मिलती है । यूजर इसका फायदा उठा सकते हैं।

लेकिन इस प्लान की खास बात यह है कि यह प्लान सिर्फ जिओ मोबाइल यूजर्स के लिए ही है।  जिओ मोबाइल यूजर्स के अलावा दूसरे यूजर इस प्लान का फायदा नहीं उठा सकते हैं ।